यूक्रेन के कुछ ड्रोन्स ने न सिर्फ रूस की सीमा को पार किया, बल्कि सीमा से 1380 किलोमीटर उस कजान शहर तक पहुंच गए, जहां इसी साल रूस ने ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी की थी। इतना ही नहीं इन ड्रोन्स ने रूस पर हमलों को बिल्कुल उसी तरह अंजाम दिया, जैसे आतंकी संगठन अल-कायदा ने अमेरिका के खिलाफ 2001 में 9/11 हमलों को अंजाम दिया था। यूक्रेन के कम से कम तीन ड्रोन्स कजान में सीधा तीन रिहायशी इमारतों में घुस गए।